एक कंकाल मुलुंड में पाया गया है
मुलुंड वेस्ट
में RHB रोड पे दो मंजिला ईमारत साधना निवास के
मैदान से मानव खोपड़ी और हाथ की हड्डियों के अवशेष मिले हैं। यह ईमारत पिछले २५
वर्षो से खंडहर बनी हुई है, यहा कोई नही रहेता था, CTS Number १२०७ साधना निवास में यह कंकाल पाया गया है।
मुलुंड
पोलिस ने M लाइव डॉट न्यूज़ को जानकारी देते हुए
कहा की यस मामला क़त्ल याने मर्डर का हो सकता है मोकाए वारदात से मिले कंकाल को DNA टेस्ट के लिए भेजा गया है जिसका रिपोर्ट
आने के बाद ही पता चल सकेगा की ये कंकाल किसका है, पुरुष का है या स्त्री का है, और
भी कई तरीके से इस केस की जाँच हम कर रहे है, इस केस के लिए एक विशेस टुकड़ी का गठन
किया गया है और हम जल्द ही इस मामले का पर्दा फास करेंगे और इस मर्डर के आरोपिओ को
भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कानूनन कार्यवाही करके सजा दिलाएँगे.
No comments:
Post a Comment