२६ जनवरी २०२२ मुलुंड - मुंबई : (२६ जनवरी) का दिन भारत में
हर वर्ष गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष भी देश
में 7३वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. मुलुंड
में आज उत्साह के वातावरण में सभी स्कुलो में, कई सोसायटियो,
सरकारी दफ्तरों में और स्थानिक पुलिस थाने में गणतंत्र दिवस मनाया गया, मुलुंड
पुलिस स्टेशन के प्रांगण में ज़ोन ७ के डी.सी.पी. श्री प्रशांत कदम जी व मुलुंड के विधायक श्री मिहिर चंद्रकांत कोटेचा जी के हाथों
ध्वजारोहण किया गया, इस समय मुलुंड की ए.सी.पी. प्रिया
मच्छिंद्र ढाकणे जी, पूर्व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवि
सरदेसाई जी, मुलुंड पोलिस और ट्रैफिक पोलिस स्टाफ, नगरसेवक
श्री प्रकाश गंगाधरे जी, नगरसेविका अ. सौ. समिता विनोद कांबले
जी, मुलुंड के नागरिक और कई बच्चे उपस्थित थे, और इस अवसर पर
स्थानिक नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री कांतिलाल दादाराम कोथिम्बिरे जी द्वारा
आयोजित कार्यक्रम में पधारे हुवे मुलुंड के विधायक श्री मिहिर चंद्रकांत कोटेचा जी
ने सर्व पोलिस अधिकारी और मुलुंड की जनता का सुभेछा सदेश दिया एवं डी.सी.पी. श्री
प्रशांत कदम जी इ भी सर्व पोलिस अधिकारी, कर्मचारी और उपस्थित सर्व महानुभावो एवं
ईशान्य मुंबई के सभी अग्रिकोको शुभेच्छा सदेश दिया, मुलुंड पोलिस स्टेशन को पूरी
तरह से सजाया गया था और मुलुंड पोलिस
कर्मिओ ने देश भक्ति गीत गाए.
No comments:
Post a Comment