मुलुंड
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री. आर. आर. सिंह की बिदाई.
मुलुंड : १० फरवरी
२०२२ : लगातार ७ बार मुलुंड से मुंबई म.न.पा. का चुनाव जीतकर इतिहास बनाने वाले
तथा महापौर बननेका गौरव प्राप्त करने वाले मुलुंड कांग्रेस
के वरिष्ठ नेता श्री. आर. आर. सिंह का आज रोज
प्रातः २.४५ को दीर्घ अस्वस्थता के बाद अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे.
श्री. आर. आर. सिंह
जी हम पत्रकारों
के लिए Encyclopaedia के सामान थे.
मुलुंड के बारे
में कोई भी
प्रश्न हो सभी
के उत्तर हमे
श्री. आर. आर. सिंह जी
के पास से
एक पल में पुरावे
के साथ मिलते थे.
सवाल चाहे मुलुंड के
बड़े-छोटे नालो का
हो, या रोड, गार्डन
के आरक्षण से जुडा हो,
या चाहे पानी की
समस्या से सम्बंधित हो, या फिर मुलुंड
नगरी से जुड़े गहन इतिहास का हो. सिंह जी के पास
हर सवाल का जवाब और हर समस्या का हल तुरंत मिलता
था.
ऐसे सर्वज्ञानी
व्यक्तिमत्व के चले जाने से एक कभी न भरने वाली कमी मुलुंड के राजनैतिक और सामाजिक
तथा शिक्षा क्षेत्र में निर्माण हो गई है. सिंह जी के परिवार को यह दुखद प्रसंग का
सामना करनेकी शक्ति मिले तथा दिवंगत सिंह जी को स्वर्ग प्राप्त हो यह प्रार्थना मै
इश्वर के चरणों में करते हुए सिंह जी को भावभीनी श्रधांजलि व्यक्त करता हु.
ॐ
शांति!!!
(पत्रकार) नितिन
ललितकुमार मणियार
No comments:
Post a Comment