Saturday, February 12, 2022

चिपको अभियान चलाते हुए ३०० वर्ष पुराने बरगद के पेड़ को विषप्रयोग से मारने की कोशिश का भांडाफोड़ किया.



सामाजिक संस्था, श्रेष्ठ आई प्रतिष्ठान, के साथ में काँग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुलुंड में, हाथ में प्लेकार्ड लहराकर और बदन पर बैनर पहनकर, चिपको आंदोलन चलाते हुए भारत का राष्ट्रीय वृक्ष कहलाने वाले बरगद के पेड़ को विषप्रयोग द्वारा हत्या करने की असामाजिक तत्वों के कृत्य का भांडाफोड़ किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पेड़ पर चढ़कर गले लगाकर इस विषयपर सुस्त मनपा के वृक्ष विभाग का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया. हालही में बरगद के पेड़ को बड़ी ड्रिल के साथ छेद करके उसमे जहरीला केमिकल डाला गया जिससे वह अनैसर्गिक रूप से सुख जाए और किसी को पता ना चले. मुलुंड ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विट्ठल सातपुते द्वारा इस आंदोलन का आयोजन सामाजिक संस्था के साथ मिलकर किया.

No comments:

Post a Comment